शिवपाल यादव का बड़ा बयान, बोले- आजम खान सपा के साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के संस्थापक सदस्य आज़म खां के जेल से रिहा होने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच मंगलवार को उनके ऐसे किसी भी कदम से इनकार करते हुए इसे अफवाह करार दिया।
उच्च न्यायालय और निचली अदालत से ज़मानत मिलने के बाद आजम को मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया।
शिवपाल सिंह यादव ने वरिष्ठ नेता आज़म खान की रिहाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज़म खान को सरकार ने पूरी तरह से झूठे और फर्जी मामलों में फंसाया था। कोर्ट से राहत मिलने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि न्यायपालिका ने सच को सामने लाने का काम किया है। शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आज़म खान पर सैकड़ों झूठे केस लगाए, ताकि उन्हें राजनीतिक और सामाजिक रूप से कमजोर किया जा सके। इसके बावजूद समाजवादी पार्टी लगातार उनके साथ खड़ी रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सपा भविष्य में भी उनकी हर संभव मदद करती रहेगी।
शिवपाल यादव ने एक बार फिर दोहराया कि समाजवादी पार्टी अपने नेताओं के सम्मान और सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस तरह से आज़म खान को निशाना बनाया, वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। लेकिन सपा का परिवार उनके साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा। शिवपाल के इस बयान ने साफ कर दिया है कि समाजवादी पार्टी न केवल आज़म खान को लेकर गंभीर है बल्कि विपक्ष की राजनीति में भी उन्हें अहम भूमिका में देख रही है। इसके साथ ही बसपा में जाने की अटकलों पर भी विराम लगाने की कोशिश की गई है।