Advertisement
28 October 2016

महाराष्‍ट्र नगरीय चुनाव, मतभेद भुला शिवसेना-भाजपा का गठबंधन

google

गठबंधन का एलान जल्दबाजी में बुलाई गई एक प्रेस वार्ता में किया गया। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे पाटिल ने कहा कि दोनों पार्टियां ये चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी। राउत ने दावा किया, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शुरू से ही गठबंधन चाहते थे।

212 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए चुनाव नवंबर 2016 से जनवरी 2017 के बीच होने हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला सिर्फ 212 नगर परिषदों और नगर पंचायत चुनाव के लिए है और कहा कि शिवसेना प्रमुख हर जगह अलग गठबंधन के पक्ष में नहीं थे। गठबंधन की घोषणा के बाद अाए दिन शिवेसना की तरफ से भाजपा पर हो रहे हमले भी अब थम जाएंगे। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्‍ट्र नगरीय चुनाव, शिवेसना, गठबंधन, भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी, civic election, maharashtra, bjp, congress, shivsena, ncp, joint plan
OUTLOOK 28 October, 2016
Advertisement