Advertisement
23 January 2017

'बाल ठाकरे ने 56 इंच का सीना दिखाए बिना दुश्‍मनों को डराया'

google

शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है, गोधरा दंगे के बाद :पूर्व प्रधानमंत्री: अटल बिहारी वाजपेयी गुजरात के मुख्यमंत्री पद से मोदी को हटाने वाले थे लेकिन बाला साहब ने तब उनका साथ दिया था। उस वक्त मोदी का साथ देकर बाला साहब ने साहसिक काम किया।

ठाकरे की 91वीं जयंती पर शिवसेना ने कहा, दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो ने अपने सीने का आकार कभी नहीं बताया लेकिन उनके नाम से ही पाकिस्तान और दुश्मन देश कांपते थे। वह अदृश्य ताकत थे जिससे चरमपंथी ताकतें हाशिये पर रहती थीं।

शिवसेना ने कहा कि देश दयनीय हालत में है और सत्तारूढ़ दल लोगों की समस्याओं पर बात नहीं कर रह रहा है और केवल नयी घोषणाएं कर रहा है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शिवसेना, पीएम मोदी, भाजपा, बाल ठाकरे, shivsena, pm modi, bjp, bal thakre
OUTLOOK 23 January, 2017
Advertisement