06 April 2017
शिवसेना बोली, गायकवाड़ पर बैन नहीं हटा तो एनडीए की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे
एयरलाइन कंपनियों ने गायकवाड़ पर यह रोक उनके द्वारा एयर इंडिया के एक अधिकारी की पिटायी करने के बाद लगायी है।
शिवसेना सूत्रों ने यद्यपि कहा कि गायकवाड़ के विमान में उड़ान भरने पर लगी रोक हटायी जा सकती है।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रोक के पीछे एक षड्यंत्र है और पार्टी इसे उचित समय पर उजागर करेगी।
Advertisement
राउत ने कहा, गायकवाड़ के उड़ान भरने पर लगी रोक यदि नहीं हटायी जाती है तो हम 10 अप्रैल को होने वाली राजग की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। राउत ने कहा कि यह पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिला एक निर्देश है।
इससे पहले दिन में लोकसभा में तब अप्रत्याशित स्थिति बन गयी जब नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू के इस मुद्दे पर जवाब से असंतुष्ट केंद्रीय मंत्री अनंत गीते सहित शिवसेना सांसदों ने उनका घेराव किया। भाषा