Advertisement
04 March 2018

गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में BJP को हराने सपा को मिला बसपा का साथ

उत्तर प्रदेश में होने वाले उप-चुनावों से पहले सियासी अटकलबाजियां और जोड़-तोड़ शुरू हो गया है। सियासी गलियारों में एक बड़े राजनैतिक उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं।  गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने अपनी विरोधी समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के समर्थन का दावा किया है। बसपा के गोरखपुर प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने इसकी पुष्टि करते हुए औपचारिक ऐलान भी कर दिया है। 


मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा था कि शनिवार को मायावती के घर एक बैठक हुई है जिसमें समर्थन पर चर्चा हुई थी।

Advertisement

हालांकि बसपा के द्वारा भाजपा को समर्थन दिए जाने के सवाल पर समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह यादव का कहना है, “मैं इतना जानता हूं कि बसपा उपचुनाव नहीं लड़ेगी। दोनों जगहों पर जहां उपचुनाव होने वाले हैं, समाजवादी पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर देने वाली है।

इस नए समीकरण को आने वाले लोकसभा चुनावों के पहले एक महागठबंधन के रूप में भी देखा जा रहा है। गोरखपुर और फूलपुर में 11 मार्च को मतदान होना है और इसके परिणाम 14 मार्च को आएंगे।

गौरतलब है कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटें योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के विधानसभा सदस्य बनने की वजह से खाली हुई हैं। फिलहाल माया और अखिलेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती भाजपा है। फिलहाल यही कहा जा सकता है कि राजनीति में एक दुश्मन को हराने के लिए दो दुश्मन दोस्त बन जाए तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SP, support, BSP, Gorakhpur, Phulpur, Lok Sabha bye-elections
OUTLOOK 04 March, 2018
Advertisement