Advertisement
15 October 2016

केंद्र की भाजपा सरकार से बेहतर हैं समाजवादी सरकार की योजनाएं: अखिलेश

फाइल फोटो

अखिलेश ने सिद्धार्थनगर में 370 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की सौगात देते हुए कहा, केंद्र ने कहा कि अच्छे दिन आएंगे। वे दिन किस रास्ते से आएंगे। उन्होंने देश की जनता के साथ धोखा किया है। भाजपा सत्ता में आ गई, बताइए वह हमारी किस योजना से तुलना करना चाहेंगे। उन्होंने कहा क्या आपके पास समाजवादी पेंशन योजना, समाजवादी एम्बुलेंस योजना का कोई मुकाबला है। बताइये आप क्या सुविधा दे रहे हैं। हम साइकिल और लैपटॉप भी दे रहे हैं। आप बताएं कि आपने कौन सा काम किया है। अखिलेश ने जनता से कहा अगर आप तुलना करेंगे तो समाजवादियों को आप बेहतर पाएंगे। हम अपने कार्यकर्ता साथियों से कहेंगे कि जनता के बीच जाकर उससे पूछें कि तुलना कर लो कि कौन पार्टी आपके लिए काम कर रही है। यही विकास और खुशहाली का रास्ता है। दूसरे के पास रास्ता है तो बताए। कोई रास्ता नहीं है, कोई घोषणापत्र नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपाई लोग घोषणापत्र बनाते हैं, तो उसे जमीन पर भी उतारने का काम करते हैं। हिन्दुओं और मुसलमानों सबको सपा पर भरोसा है। इतना बेहतर काम किसी सरकार ने नहीं किया है। एक बार फिर हम आपसे अपील करेंगे कि समाजवादियों को एक और मौका दें। उन्होंने केंद्र पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा जनधन योजना को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन अगर राज्य की सपा सरकार ने छह हजार नई बैंक शाखाएं न खुलवायी होतीं तो इतनी बड़ी संख्या में जनधन योजना के खाते कैसे खुलते। उन्होंने बसपा को घेरते हुए कहा कि इस पार्टी ने जनता की गाढ़ी कमाई का पूरा पैसा पत्थरों में लगा दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, केंद्र सरकार, सपा सरकार, भाजपा, जनता, धोखा, समाजवादी पेंशन योजना, समाजवादी एम्बुलेंस योजना, जनधन योजना, बसपा, घोषणापत्र, UP, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, Union Government, SP Govt, BJP, Public, Betrayal, Samajwadi Pension S
OUTLOOK 15 October, 2016
Advertisement