06 August 2015
सपा विधायक ने शुरु किया 'गाय बचाओ' अभियान
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के एक मुस्लिम विधायक जमीरुल्लाह खान ने ”गाय बचाओ” अभियान शुरु किया है। इसके तहत उनके समुदाय के लोग गाय के मांस का इस्तेमाल किसी भी रूप में नहीं करेंगे। खान ने कहा कि वह पहले मुस्लिम व्यक्ति हैं जो यह शपथ ले रहे हैं। हिंदू संगठनों ने विधायक की इस पहल का स्वागत किया है।
अलीगढ़ के कोल क्षेत्र से विधायक जमीरुल्लाह खान ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कई इमाम और मुस्लिम धर्मगुरुओं से बात की है, जिन्होंने इस अभियान को अपना समर्थन दिया है। विधायक ने कहा कि हिंदु भाइयों में गाय पवित्र मानी जाती है, जो हमारे बड़े भाई जैसे हैं, हम ऐसा कुछ क्यों करें जिससे उनकी भावनाएं आहत हों।
वीएचपी नेता शरद शर्मा ने कहा हम इस पहल का स्वागत करते हैं।
Advertisement