Advertisement
26 May 2016

सपा के बागी विधायक थामेंगे भाजपा का दामन

गूगल

रामपाल ने प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को गलत बताया और साथ में लखनऊ में करीब 22 हजार मकानों की सूची भी सौंपी की किस तरह से अवैध तरीके से इन मकानों का निर्माण किया जा रहा है। राजभवन के सूत्रों के मुताबिक रामपाल ने करीब एक घंटे तक राज्यपाल के साथ बैठक की और प्रदेश में सपा सरकार की आलोचना की। सूत्रों के मुताबिक रामपाल ने मुलाकात के दौरान ही भाजपा के साथ जुड़ने की इच्छा भी जाहिर की।

सूत्रों का कहना है कि रामपाल के साथ-साथ सीतापुर के कई अन्य स्‍थानीय विधायक भी भाजपा का दामन थामने की तैयारी में हैं। सूत्रों का कहना है कि कई विधायकों को यह लगने लगा है कि समाजवादी पार्टी उनका टिकट काट सकती है ऐसे में वह दूसरी पार्टियों में अपनी भूमिका तलाश रहे हैं। बसपा द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने के कारण भाजपा में ऐसे विधायकों को जगह मिलती दिखाई दे रही है। सूत्र बताते हैं कि कई विधायक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के संपर्क में हैं और जल्द ही उनके जुड़ने की घोषणा कर सकते हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: समाजवादी पार्टी, भाजपा, उत्तर प्रदेश, रामपाल यादव, अखिलेश यादव, राम नाईक, केपी मौर्य
OUTLOOK 26 May, 2016
Advertisement