Advertisement
04 April 2022

मंहगाई पर सपा ने केंद्र पर साधा निशाना, सांसद रामगोपाल बोले- जल्द ही देश में भी हो सकते हैं श्रीलंका जैसे हालात

ANI

संसद में सोमवार को पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी का मसला छाया रहा। विपक्ष ने पेट्रोल डीजल और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी से सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि जल्द ही श्रीलंका जैसे हालात यहां भी हो सकते हैं। केंद्र के पास इतना पैसा नहीं होगा कि वे सरकारी कर्मचारियों को वेतन भी दे सकें।

सपा सांसद ने कहा कि केंद्र पर 2 साल में 4.27 लाख करोड़ रुपये की एससीआई  सब्सिडी बकाया है। उनके पास कोई पैसा नहीं है, यह सरकार दिवालिया हो गई है।

सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मुझे तो डर ये लग रहा है कि कहीं बेरोजगार और गरीब लोग सड़कों पर न उतर आएं और भारत में फ्रेंच रिवॉल्यूशन (फ्रांसीसी क्रांति) जैसा न हो जाए।

Advertisement

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, "मोदी सरकार में अब हर सुबह उमंग नहीं, बल्कि महंगाई की उदासी लेकर आती है! फ्यूल लूट की नई किस्त। आज सुबह भी पेट्रोल और डीजल 40 पैसे प्रति लीटर। सीएनजी भी 2.50 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ। 14 दिन में पेट्रोल डीजल की कीमत 8.40 रुपये बढ़ी। 25 दिन में सीएनजी के दाम 11.07 रुपये बढ़े। भाजपा को वोट मतलब 'महंगाई को मैंडेट'?"

पिछले 2 हफ्तों से देश में तेजी से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। इस दौरान बार ईंधन के दाम बढ़े हैं।पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दामों में वृद्धि के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में चर्चा की मांग की। इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ जिस पर दो बार सदन को स्थगित भी करना पड़ा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 04 April, 2022
Advertisement