Advertisement
03 May 2024

मुख्तार अंसारी के फातिहा में शामिल होने संबंधी अब्बास अंसारी की याचिका सूचीबद्ध करेगा सुप्रीम कोर्ट

उच्चतम न्यायालय जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की उस याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गया जिसमें उन्होंने अपने दिवंगत पिता मुख्तार अंसारी के फातिहा (विशेष प्रार्थना) में शामिल होने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया है।

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को उत्तर प्रदेश के बांदा में एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।

विधायक की ओर से पेश वकील निजाम पाशा ने जब याचिका को सूचीबद्ध किए जाने का अनुरोध किया तो प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘मैंने मामले को सूचीबद्ध करने की पहले ही अनुमति दे दी है...हां, मुख्तार अंसारी के वह बेटे हैं।’’

Advertisement

इससे पहले, शीर्ष अदालत ने विधायक की उस याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था, जिसमें उन्होंने अपने पिता की मौत के बाद 10 अप्रैल को ‘फातिहा’ या विशेष प्रार्थना में शामिल होने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था।

मऊ सदर सीट से पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में 30 मार्च को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था।

मुख्तार अंसारी (63) 2005 से उत्तर प्रदेश और पंजाब में जेल में बंद था और उसके खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme Court, Abbas Ansari's petition, Mukhtar Ansari's participation, in Fatiha
OUTLOOK 03 May, 2024
Advertisement