Advertisement
29 July 2016

अग्निवेश जद यू में शामिल : कहा, शराब बंदी संपूर्ण क्रांति के सपने को पूरा करेगी

google

कई सालों के बाद सक्रिय राजनीति में शामिल होते हुए अग्निवेश ने शराब बंदी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा की और कहा कि उनका मानना है कि कुमार को इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि शराब बंदी जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के सपने को साकार करने में मदद करेगा। नीतीश कुमार ने एक साहसिक कदम उठाया है और लोगों को प्रेरित किया है।' उन्होंने कहा कि इससे शराब बंदी पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध की मांग को बल मिला है।

अग्निवेश राजनीति छोड़ने से पहले 1970 के दशक में हरियाणा सरकार में मंत्री थे। वह अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के भी सदस्य थे, लेकिन इस आरोप के बाद उन्हें उससे अलग होना पड़ा कि वह चाहते थे कि यूपीए सरकार इस मुहिम से कड़ाई से निबटे। अग्निवेश ने कहा, 'जद यू में शामिल होना अपने पुराने परिवार में लौटने जैसा है।' बिहार प्रदेश जद यू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि शराब बंदी एक राष्ट्रीय मुद्दा है और उनकी पार्टी को अन्य राज्यों से महिला संगठनों और अन्य से ढेर सारा समर्थन मिल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: स्‍वामी अग्निवेश, जद यू, नीतीश कुमार, शराब बंदी, अभियान, बिहार, सामाजिक कार्यकर्ता, swami agnivesh, jdu, bihar, nitish kumar, ban on liquor, social worker
OUTLOOK 29 July, 2016
Advertisement