Advertisement
22 September 2016

स्‍वाति मालीवाल का आरोप, केंद्रीय मंत्री के संरक्षण में चल रहे जीबी रोड में कोठे

google

पुलिस की इस कार्रवाई से खासी नाराज मालीवाल ने साफ कहा कि जीबी रोड पर हजारों-करोड़ रुपए का सेक्स रैकेट चल रहा है और इसमें एक केंद्रीय मंत्री और एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता का संरक्षण है। उन्होंने कहा कि वह मंत्री के नाम का जल्द ही खुलासा करेंगी। अभी और जानकारी जुटा रही हैं। 

स्‍वाति मालीवाल ने कहा कि उन्‍हें डराया और धमकाया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा कि पुलिस उन्‍हें गिरफ़तार कर लेगी। लेकिन मैं ऐसी धमकियों से डरने वाली नहीं। वह सेक्स के इतने बड़े स्‍कैंडल का पर्दाफाश करके रहेंगी। स्‍वाति ने कहा कि यहां एक बड़ा कारोबार हो रहा है और इसे रोकने के लिए जब उन्‍होंने कार्रवाई की तो मेरे ऊपर मामला दर्ज कर दिया गया।

मुझ पर दबाव डाला गया कि मैं जीबी रोड से दूर रहूं अन्यथा जेल जाने की धमकी दी गई लेकिन मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं। मैं आयोग की अध्यक्ष रहूं या नहीं रहूं लेकिन इस मामले में कोई भी समझौता नहीं करूंगी। बेगुनाह लड़कियों को यहां के नरक से निकाल कर ही दम लूंगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्‍ली, स्‍वाति मालीवाल, अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री, जीबी रोड, GB road, delhi, swati maliwal, pm modi, kejariwal
OUTLOOK 22 September, 2016
Advertisement