12 March 2021
		
	
		तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: कोयंबटूर साउथ सीट से चुनाव लड़ेंगे फिल्म अभिनेता कमल हासन
तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में फिल्म अभिनेता कमल हासन कोयंबटूर साउथ सीट से उम्मीदवार होंगे।
 उन्होंने शुक्रवार को अपनी पार्टी मक्कल नीधी मय्यम (एमएनएम) के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, इसके अंतर्गत मूकांबिका को उदुमलपेट सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। 
 
वहीं पाझा कारुपैया को टी नगर सीट से, श्रीप्रिया को माइलापुर, शरद बाबू को अलानदुर, डॉ. संतोष बाबू को वेलाचेरी, डॉ. आर महेंद्रन को सिगनाल्लुर  सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। मक्कल नीधी मय्यम (एमएनएम) के कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए डॉ. शुभ्रा चार्ल्स को प्रत्याशी घोषित किया है।