वीडियो: लालू की सुरक्षा घटाने पर भड़के तेज प्रताप, पीएम मोदी पर दिया आपत्तिजनक बयान
राजनीतिक विमर्श का स्तर दिनोदिन गिरता जा रहा है। राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अब प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है।
#WATCH: Lalu Yadav's son Tej Pratap responds to question on his father's security downgrade, says, 'Narendra Modi Ji ka khaal udhedva lenge' pic.twitter.com/FER7rIBjoK
— ANI (@ANI) 27 November 2017
राजद प्रमुख लालू यादव की सुरक्षा में कटौती होने के सवाल पर उनके बेटे तेज प्रताप ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी की खाल उधड़वा देंगे। रिपोर्टर के सवालों का जवाब देते हुए तेज प्रताप ने कहा, “हम लोगों का आए दिन कार्यक्रमों में आना-जाना लगा रहता है। लालू जी भी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते ही रहते हैं। ऐसे में सुरक्षा वापस लेना मर्डर कराने की साजिश रची जा रही है। हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे और नरेंद्र मोदी जी की खाल उधड़वा देंगे।”
इससे पहले औरंगाबाद की एक जनसभा में तेज प्रताप ने कहा, “सुशील मोदी ने अपने बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण देने के लिए कॉल किया था। अगर वो हमको बुलाए तो हम वहीं पोल खोल देंगे। हमारी लड़ाई जारी है। हम नहीं मानेंगे।”
तेजप्रताप ने मंच से कहा, “हम वार करेंगे और हम उसके घर में घुसकर मारेंगे. हम रुकने वाले नहीं है। हम शादी समारोह में ही सभा करेंगे, तोड़ फोड़ करेंगे और उसकी पोल खोलेंगे।”
लालू ने दी प्रतिक्रिया
वहीं लालू प्रसाद यादव ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यदि नरेंद्र मोदी का मानना है कि मैं डर जाउंगा, तो मैं नहीं डरने वाला। बिहार के बच्चे मेरी रक्षा करेंगे।
If Narendra Modi thinks I will be scared, I won't. All the people, even the children of Bihar will protect me.: Lalu Prasad Yadav in Patna #Bihar pic.twitter.com/Rpfm95EULk
— ANI (@ANI) 27 November 2017
उन्होंने कहा कि अगर एक बेटे को पता चल जाता है कि उसके पिता के खिलाफ साजिश रची जा रही है, उनकी सुरक्षा को रद्द किया जा रहा है, तो वह प्रतिक्रिया देगा ही। हालांकि उन्होंने यह भी कहा, “मैं इस का अनुमोदन नहीं करता। मैंने उससे बात की है कि फिर से ऐसा कुछ भी नहीं बोलना।”
If a son comes to know that his father is being conspired against, his security is being revoked, he will react. I don't approve of this. I have spoken to him to not speak anything like that again.: Lalu Prasad Yadav on Tej Pratap Yadav's statement pic.twitter.com/jo6LnC7Qzx
— ANI (@ANI) 27 November 2017
तेज प्रताप पर केस दर्ज
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पार्लियामंट स्ट्रीट पुलिस थाने में तेज प्रताप के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया है।
BJP MP Parvesh Verma files complaint against RJD leader #TejPratapYadav in Delhi's Parliament Street Police station for his remark against PM Modi (file pics) pic.twitter.com/29UVOv3te5
— ANI (@ANI) 27 November 2017