Advertisement
12 November 2020

उमा भारती बोलीं- तेजस्वी संभाल सकते हैं बिहार, लेकिन थोड़े बड़े होने के बाद

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। चुनाव में एनडीए ने 125 सीट लाकर जीत हासिल की है, जबकि 110 सीटों के साथ जीत के करीब पहुंचे महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में चुनाव परिणाम सामने आने के बाद राजनितिक दलों की ओर से बयानों का दौर भी लगातार जारी है। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती का कहना है कि उमा भारती ने कहा कि तेजस्वी बिहार संभाल सकते हैं, लेकिन अभी उन्हें थोड़ा और इंतजार करना चाहिए।

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती का कहना है कि तेजस्वी एक बहुत अच्छा लड़का हैं, लेकिन बिहार 'अपने दांतों की खाल' से बच गया क्योंकि तेजस्वी अभी राज्य नहीं चला पाते। उमा भारती ने कहा, लालू जंगल राज में बिहार को पीछे धकेलने में जुट गए थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी नेतृत्व कर सकते हैं, लेकिन थोड़े बड़े होने के बाद। बता दें कि बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद एक बार फिर एनडीए सरकार बनने जा रही है।  

इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सीएम नीतीश से अपील की थी वो केंद्रीय राजनीति में आ जाएं। पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ''बीजेपी/संघ अमरबेल के समान हैं, जिस पेड़ पर लिपट जाती हैं वह पेड़ सूख जाता है लेकिन वे खुद पनपती जाती हैं। नीतीश जी, लालू जी ने आपके साथ संघर्ष किया है, आंदोलनों मे जेल गए है। बीजेपी/संघ की विचारधारा को छोड़ कर तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए। इस 'अमरबेल' रूपी बीजेपी/संघ को बिहार में मत पनपाओ।''

Advertisement

दिग्विजय ने बिहार के मुख्यमंत्री से यह अपील भी की, ''नीतीश जी, बिहार आपके लिए छोटा हो गया है, आप भारत की राजनीति में आ जाएं। सभी समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों को एकमत करने में मदद करते हुए, संघ द्वारा अंग्रेजों की पनपाई “फूट डालो और राज करो” की नीति ना पनपने दें। विचार ज़रूर करें।'''

उन्होंने कहा, ''यही महात्मा गांधी जी व जयप्रकाश नारायण जी के प्रति सही श्रद्धांजलि होगी। आप उन्हीं की विरासत से निकले राजनेता हैं, वहीं आ जाइए। आपको याद दिलाना चाहूंग, जनता पार्टी संघ की दोहरी सदस्यता के आधार पर ही टूटी थी। बीजेपी/संघ को छोड़िए, देश को बर्बादी से बचाइए।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उमा भारती, तेजस्वी, संभाल सकते हैं बिहार, थोड़े बड़े होने के बाद, Tejashwi, very good boy, Bihar was saved, skin of its teeth, wouldn't able, run the state
OUTLOOK 12 November, 2020
Advertisement