Advertisement
30 January 2024

पटना के ईडी दफ्तर पहुंचे तेजस्वी यादव, लैंड फॉर जॉब मामले में होगी पूछताछ

लैंड फॉर जॉब घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की थी, वहीं आज ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है।

इससे पहले सोमवार को ईडी ने लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे पटना स्थित कार्यालय में बुलाया और रात करीब नौ बजे बाहर जाने दिया।

बता दें कि इससे पहले 22 दिसंबर और 5 जनवरी को ईडी ने तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे दोनों ही बार ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। इससे पहले तेजस्वी यादव से 11 अप्रैल 2023 को इस मामले में ईजी 8 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव से आज पूछताछ के लिए दिल्ली और पटना की ईडी के अधिकारी ईडी कार्यालय में मौजूद हैं। तेजस्वी यादव से पूछने के लिए लगभग साठ सवालों की सूची तैयार की गई है।

तेजस्वी यादव की ईडी पूछताछ से पहले आरजेडी सांसद मनोज झा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल होते हैं और ये कहते हैं कि ईडी हेमंत सोरेन को ढूंढ रही है। कल लालू प्रसाद यादव के साथ हमने जो देखा, आज तेजस्वी यादव के साथ होगा। महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी यही चल रहा है। विपक्ष को मान लेना चाहिए कि उन्हें चुनाव भी लड़ना है और इन एजेंसियों से भी संघर्ष करना है।

वहीं, तेजस्वी यादव के लिए जाने से पहले कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ईडी ऑफिस के पास उमड़ पड़ी। कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी करते रहे, लेकिन तेजस्वी यादव ने उन्हें समझाया और ईडी कार्यालय के भीतर प्रवेश कर गए।

बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि ईडी कार्यालय के सामने भीड़ न लगाएं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tejashwi Yadav, ED office, Patna, Land for Job case
OUTLOOK 30 January, 2024
Advertisement