Advertisement
20 December 2020

तेजस्वी यादव बोले- अमित शाह कितनी भी रैलियां कर लें, बंगाल में नहीं बनने वाली बीजेपी की सरकार

FILE PHOTO

पश्चिम बंगाल में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बनने वाली है चाहे शाह कितनी भी रैलियां और दौरे कर लें। पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव  से मिलने रांची पहुंचे तेजस्वी यादव रविवार को पटना वापस लौटने के पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

बंगाल में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की दाल गलने वाली नहीं है। बता दें, आपको बता दें कि बिहार के बाद पूरे देश की निगाह पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है। राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। इस बार के चुनाव में ममता बनर्जी वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से माना जा रहा है।

बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय लगातार राज्य का दौर कर रहे हैं। इस दौरान बीजेपी नेता ममता सरकार को लेकर लगातार हमलावर हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 20 December, 2020
Advertisement