Advertisement
28 July 2017

तेजस्वी बने विपक्ष के नेता, बोले- 'हे राम' से 'जय श्रीराम' हो गए नीतीश

FILE PHOTO

नेता विपक्ष की कुर्सी पर बैठे तेजस्वी यादव ने आज नीतीश कुमार को बॉस कहकर तंज कसा। तेजस्वी ने नीतीश को कहा, “अगर हिम्मत थी तो मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देते।” उन्होंने कहा कि आपका राजनीतिक वजूद खत्म हो रहा था तब आरजेडी ने आपका साथ दिया। तेजस्वी ने नीतीश को कहा कि कौन सी नैतिकता, दुनिया जानना चाहती है। उन्होंने कहा, “सुशील मोदी के पास बैठने में आपको शर्म नहीं आई?” 


बता दें कि बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामे के बीच नीतीश कुमार ने विश्वासमत का प्रस्ताव रख दिया है।

Advertisement

विधानसभा के बाहर प्रदर्शन

बिहार विधानसभा के बाहर राजद के कार्यकर्ता बैनर और पोस्टर लेकर नीतीश के फैसले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आरजेडी के कई विधायकों ने नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार कहकर अपने गुस्से का इजहार किया।

आरजेडी की याचिका मंजूर

बिहार हाई कोर्ट ने राज्यपाल की ओर से नीतीश को पहले सरकार बनाने के लिए बुलाने के खिलाफ आरजेडी की याचिका मंजूर कर ली है। हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई सोमवार को होगी। इससे पहले लालू ने कहा था कि हम एनडीए सरकार के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tejaswi, leader of the opposition, 'If you had the courage, dismissed, nitish kumar, RJD, JDU, BJP
OUTLOOK 28 July, 2017
Advertisement