बिहार में जहरीली शराब से मौत पर बोले तेजस्वी, शराबबंदी फेल, सीएम खेल रहे हैं कुर्सी का खेल
बिहार के बेगूसराय जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत पर राजद नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था, शराबबंदी सब फेल है और मुख्यमंत्री कुर्सी का खेल खेल रहे हैं।
तेजस्वी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि शराब माफिया, पुलिस माफिया, नीतीश कुमार संपोषित आरसीपी टैक्स माफिया की मिलीभगत से बिहार में 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का शराब का अवैध कारोबार चल रहा है।
हिल्सा के विधायक और राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भी मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि अंतरात्मा महोदय अब तो यह मान लीजिए कि शराब का अवैध कारोबार सरकार के संरक्षण में लगातार जारी है। थोथी दलील से कब तक जनता को भरमाते रहेंगे। हिम्मत दिखाइये, अंतरात्मा जगाइए। उन्होंने मुख्यमंत्री से जिले के डीएम और एसपी को निलंबित करने की मांग की पर सवाल भी किया कि आप ऐसा करेंगे क्या।
गौरतलब है कि बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले में रविवार को चार दोस्तों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। इस चारों दोस्त ने स्टेडियम में बैठकर शराब का सेवन किया, जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजनों ने चारों को निजी नर्सिंग होम और डॉक्टरों से दिखाया गया लेकिन घंटे भर के अंदर ही चारों की मौत हो गई। मारे गए लोगों के पहचान पोखरिया निवासी मनोज पासवान, सोनू कुमार, सोनी कुमार और प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। गौरतलब है कि बिहार में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है पर शराब बिक्री की खबरें लगातार आती रहती हैं।