Advertisement
25 June 2018

बिहार में जहरीली शराब से मौत पर बोले तेजस्वी, शराबबंदी फेल, सीएम खेल रहे हैं कुर्सी का खेल

file photo

बिहार के बेगूसराय जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत पर राजद नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था, शराबबंदी सब फेल है और मुख्यमंत्री कुर्सी का खेल खेल रहे हैं।

तेजस्वी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि शराब माफिया, पुलिस माफिया, नीतीश कुमार संपोषित आरसीपी टैक्स माफिया की मिलीभगत से बिहार में 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का शराब का अवैध कारोबार चल रहा है।

हिल्सा के विधायक और राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भी मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि अंतरात्मा महोदय अब तो यह मान लीजिए कि शराब का अवैध कारोबार सरकार के संरक्षण में लगातार जारी है। थोथी दलील से कब तक जनता को भरमाते रहेंगे। हिम्मत दिखाइये, अंतरात्मा जगाइए। उन्होंने मुख्यमंत्री से जिले के डीएम और एसपी को निलंबित करने की मांग की पर सवाल भी किया कि  आप ऐसा करेंगे क्या।

Advertisement

गौरतलब है कि बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले में रविवार को चार दोस्तों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। इस चारों दोस्त ने स्टेडियम में बैठकर शराब का सेवन किया, जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजनों ने चारों को निजी नर्सिंग होम और डॉक्टरों से दिखाया गया लेकिन घंटे भर के अंदर ही चारों की मौत हो गई। मारे गए लोगों के पहचान पोखरिया निवासी मनोज पासवान, सोनू कुमार, सोनी कुमार और प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। गौरतलब है कि बिहार में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है पर शराब बिक्री की खबरें लगातार आती रहती हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar, consuming, spurious, liquor, tejaswi, nitish
OUTLOOK 25 June, 2018
Advertisement