तेजस्वी ने पदभार संभाला, भ्रष्टाचार को खत्म करने का किया वादा
26 साल के तेजस्वी उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही आलोचना झेल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी तेजस्वी को लेकर कई तरह की आलोचनाएं चल रही हैं। लेकिन इन सब चीजों को नजरअंदाज करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आज उनका ध्यान राज्य के विकास की ओर है न कि इस तरह की आलोचनाओं की। उन्होने कहा कि बिहार को जिस तरह से बीमारु राज्य कहा जाता रहा है थोड़े ही समय में इस राज्य की गिनती विकसित राज्यों में होने लगेगी। आलोचकों का नाम लिए बिना तेजस्वी ने कहा कि आलोचना तो हर काम की होती है चाहे अच्छा हो या बुरा। अच्छे काम की आलोचना से घबराने की जरूरत नहीं है। पदभार ग्रहण करने के बाद तेजस्वी ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे वह बखूबी निभाएंगे और परस्पर सहयोग से राज्य के विकास की ओर ध्यान देंगे।
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से तेजस्वी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। कहा जाने लगा कि बिहार में फिर से जंगलराज आ गया है लेकिन तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले कार्यकाल में राज्य का विकास हुआ है उससे भी तेज गति से विकास काम इस सरकार में होगा। तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप भी राज्य सरकार में मंत्री बने हैं।