Advertisement
04 May 2023

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दिल्ली में बीआरएस कार्यालय का किया उद्घाटन, इमारत देश भर में पार्टी की विस्तार गतिविधियों का होगी केंद्र

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने वृहस्पतिवार को दिल्ली के राजधानी के वसंत विहार स्थित बीआरएस भवन का उद्घाटन किया। यह पार्टी का केन्द्रीय कार्यालय है। पार्टी नेताओं ने कहा कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली में यह चार मंजिला इमारत देश भर में पार्टी की विस्तार गतिविधियों का केंद्र होगी।

केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव ने पिछले साल अपनी पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से बदलकर भारत राष्ट्र समिति कर लिया था, क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर जाने के अपने इरादे की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने वैदिक रीति से पूजा अर्चना की, इसके बाद कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। वैदिक मंत्रोच्चारण और स्तोत्र पाठ के बीच उन्होने एक बजकर पांच मिनट पर फीता काटकर राजधानी में बीआरएस भवन का विधिवत उद्घाटन किया।

बीआरएस भवन के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री केसीआर ने प्रथम तल पर बने पार्टी अध्यक्ष के कार्यालय में पदभार संभाला और दस्तावेज पर दस्तखत किए। दिल्ली के वसंत विहार स्थित बीआरएस केन्द्रीय कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण करने के समय विधान सभा अध्यक्ष पोचारम श्रीनिवास रेड्डी,  मंत्री प्रशांत रेड्डी, केटी रामाराव, जोगिनपल्ली संतोष कुमार और प्रभाकर रेड्डी उपस्थित थे।  उन्होने काम काज भी किया। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उन्हें बधाई देने का तांता लगा रहा।  बधाई देने वालों में सभी सांसद, मंत्री और पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।

Advertisement

इस अवसर पर विधान सभा स्पीकर पोचारम श्रीनिवास रेड्डी,  बीआरएस संसदीयदल के नेता के केशव राव, सांसद नागेश्वर राव, आईटीमंत्री केटी रामाराव, सांसद बीबी पाटिल, जोगिनापल्ली संतोष कुमार, वी रविचंद्र, वेंकटेश नेता, महबूबाबाद सांसद कविथा, सांसद वी लिंगैया यादव, मंत्री प्रशांत रेड्डी, एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी, विशेष प्रतिनिधि मल्ला जगन्नाथ और बीआरएस किसान सेल के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी उपस्थित थे।

बीआरएस भवन के लगभग दो किलोमीटर के दायरे में पार्टी अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव के पोस्टर, बैनर भरे पड़े थे। बीआरएस केन्द्रीय कार्यालय परिसर में यज्ञ और स्तोत्र पाठ सबह शुरू हो गया।  भारी संख्या में बीआरएस कार्यकर्ता कार्यालय परिसर में सुबह से मौजूद थे। तेलंगाना पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस ने बीआरएस भवन के पास भारी सुरक्षा इंतजाम किया था।

बीआरएस भवन को वास्तु के अनुरूप बनाया गया है। इसके प्रथम तल पर पार्टी अध्यक्ष का कार्यालय है। अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष के विशेष कक्ष हैं। इसके अलावा कुल अठारह कमरे हैं। कांफ्रेस हॉल भी है। वसंत विहार स्थित केन्द्रीय कार्यालय से बीआरएस पार्टी के काम काज में तेजी आएगी और पार्टी के विस्तार का काम तेज होगा।

पिछले साल दिसंबर में जब राव ने सरदार पटेल मार्ग पर बीआरएस कार्यालय का उद्घाटन किया, तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी, विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) के नेता और सांसद टी थिरुमावलवन और पंजाब, हरियाणा के किसान नेता, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु उपस्थित थे। अप्रैल 2022 में, राव ने केंद्र की धान खरीद नीति के खिलाफ दिल्ली के तेलंगाना भवन में एक दिन का विरोध प्रदर्शन किया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 04 May, 2023
Advertisement