Advertisement
21 March 2025

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी के 'विकास' के दावे पर सवाल उठाए

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने देश का विकास सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दावों पर सवाल उठाया। रेड्डी ने पूछा कि अगर देश में विकास हुआ है, तो उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में रोजगार के अवसरों की कमी क्यों है, जिसके कारण लोग रोजीरोटी के लिए दक्षिणी राज्यों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।

नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने से जुड़े कार्यक्रम में रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे दक्षिणी राज्यों में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है, जिससे कंपनियों से निवेश आकर्षित हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी जी कभी-कभी कहते हैं… वह देश के प्रधानमंत्री हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। वह कहते हैं, ‘मैंने देश का विकास किया है।’ मैं इससे खुश हूं। जब किसी को तीन बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलता है, तो वह कुछ न कुछ हासिल जरूर करता है।’

Advertisement

रेड्डी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश और गुजरात सहित उत्तरी राज्यों से लोग नौकरी के लिए हैदराबाद जैसे स्थानों पर आ रहे हैं।

रेड्डी ने पूछा, ‘यदि विकास हुआ है, तो उत्तर प्रदेश में नौकरियां क्यों नहीं उपलब्ध हैं, जिसका आप लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं? हमारे लोग नौकरियों की तलाश में वहां क्यों नहीं जा रहे हैं? गुजरात में नौकरियां क्यों नहीं उपलब्ध हैं, जहां आप पैदा हुए और पले-बढ़े? लोग वहां क्यों नहीं जा रहे हैं?’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Telangana CM Reddy, PM Narendra Modi, 'development' claims
OUTLOOK 21 March, 2025
Advertisement