Advertisement
28 February 2025

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए मोदी-योगी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित

महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

विधान परिषद में, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य विजय बहादुर पाठक ने शुक्रवार को प्रस्ताव रखा कि यह सदन तीर्थराज प्रयाग में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन तथा 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्‍य प्राप्‍त करने को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री के प्रति कृतज्ञतापूर्वक धन्यवाद ज्ञापित करता है।

पाठक ने बताया कि सदन ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए मोदी-योगी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisement

उप्र के प्रयागराज में 10 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया गया जिसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Thanks expressed, Modi-Yogi, successful organisation, Maha Kumbh, Uttar Pradesh Legislative Council
OUTLOOK 28 February, 2025
Advertisement