आप के दो विधायकों को कनाडा में नहीं मिली एंट्री, वापस भेजा
कनाडा इमिग्रेशन ने पंजाब से आम आदमी पार्टी के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ को रोपड़ कोर्ट द्वारा उन पर लगाए गए छेड़छाड़, शोषण और आपराधिक धमकी के आरोपों के चलते भारत वापस भेज दिया। ओटावा एयरपोर्ट पर काफी देर तक उनसे पूछताछ हुई। उनके साथ आप विधायक कुलतार सिंह संधवान भी थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, रोपड़ कोर्ट संदोआ पर लगे आरोपों के मामले की सुनवाई कर रहा है। एक महिला की शिकायत पर रोपड़ पुलिस ने पिछले साल केस दर्ज किया गया था। महिला अक्टूबर 2016 में उनके घर पर किराए पर रहती थी। विधायक संदोआ और कुलतार सिंह साथ में सफर कर रहे थे और दोनों कनाडा की निजी यात्रा पर थे। वहां पूछताछ में विधायकों ने बताया कि वह ओटावा में अपनी बहन से मिलने के लिए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय और कनाडा में स्थित भारतीय उच्चायोग ने आप विधायकों को प्रवेश ना दिए जाने को लेकर हालाकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।