Advertisement
09 July 2015

गुजरात में 'आप' का मिशन विस्‍तार, नई टीम गठित

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में जोरदार कामयाबी हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी की निगाहें गुजरात पर हैं। पार्टी ने गुजरात में अपने पांव जमाने के लिए मिशन विस्‍तार नाम का अभियान शुरू किया है। आप के नेता आशीष खेतान ने आज ट्वीट कर जानकारी दी हैं कि गुजरात में विस्‍तार मिशन के लिए उन्‍होंने चार सदस्‍यों की एक टीम गठित की है। टीम के चार सदस्‍य 12 अगस्‍त से राज्‍य में अपना काम शुरू करेंगे। इन चारों सदस्‍यों को क्षेत्रवार राज्‍य में पार्टी के विस्‍तार की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। आशीष खेतान के ट्वीट के अनुसार, गुजरात में दिलीप चौहान नॉर्थ जोन, अनिल कौशिक सेंट्रन जोन, बोधराज भारद्वाज साउथ जोन और मनीष गुलिया अहमदाबाद जोन के इंचार्ज होंगे। 

मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात में मिशन विस्‍तार 12 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। अभियान के तहत 14 अगस्‍त से अहमदाबाद में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठकों को सिलसिला शुरू होगा। इसके बाद 13 सितंबर से क्षेत्रवार कार्यकर्ता सम्‍मेलन आयोजित किए जाएंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुजरात, आम आदमी पार्टी, मिशन विस्‍तार, टीम, आशीष खेतान
OUTLOOK 09 July, 2015
Advertisement