महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार, अमित शाह के साथ हुई देर रात बैठक के बाद मुंबई लौटे शिंदे, फडणवीस और पवार
महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? बीती रात राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर करीब 3 घंटे की बैठक के बाद भी इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है। अमित शाह से महायुति के नेता कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों पूर्व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने मुलाकात की। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा भी मौजूद थे।
इस बैठक को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "बैठक अच्छी और सकारात्मक रही। यह पहली बैठक थी। हमने अमित शाह और जे.पी. नड्डा से चर्चा की...महायुति की एक और बैठक होगी। इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। बैठक मुंबई में होगी..."।
इससे पहले शिंदे ने दोहराया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बाधा नहीं है और "लाडला भाई" एक ऐसा टाइटल है जो उनके लिए किसी भी चीज़ से अधिक मायने रखता है। मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी थी कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है। शिंदे ने बैठक में कहा, "यह 'लाडला भाई' दिल्ली आ चुका है और 'लाडला भाई' मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा है।"
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे जिसमें महायुति को 233 सीटें मिली। बंपर जनादेश मिलने के बावजूद सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने अभी तक मुख्यमंत्री के लिए अपनी पसंद को अंतिम रूप नहीं दिया है। 280 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी जबकि उसके सहयोगी दलों - एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीएनसीपी ने क्रमशः 57 और 41 सीटें जीतीं।