Advertisement
17 May 2017

केन्द्र सरकार पर केजरीवाल का निशाना, कहा- आपकी दुश्मनी हमसे है, जनता से बदला मत लो

GOOGLE

केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर  आरोप लगाया कि वे दिल्ली सरकार की गतिविधियों को रोक रही है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, “दो मंत्रियों की फ़ाइल पर केंद्र 10 दिनों से बैठा है। दिल्ली सरकार में कई काम रुके हैं। आपकी हमसे दुश्मनी है, दिल्ली की जनता से तो बदला मत लो।”

इस मामले पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट किया है, “दिल्ली में 2 नए मंत्री की मंजूरी की फाइल 10 दिन से केंद्र सरकार लेकर बैठी है।अब तो कपिल का धरना और मीडिया की नौटंकी खत्म हो गई, अब तो कर दो।”


Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: target, Kejriwal, Central Government, enemy, revenge, public
OUTLOOK 17 May, 2017
Advertisement