‘...तो रेंगते हुए जाएंगे जंग’
एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि नजीब जंग से उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं है और जब भी उन दोनों की मुलाकात होती है तो वह काफी सौहार्दपूर्ण होती है।
इस इंटरव्यू में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। संकेतों में खुद को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बेहतर बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि मोदी मुझे राहुल गांधी समझने की भूल न करें, मैं राहुल गांधी नहीं हूं। दिल्ली के लोगों ने साफ तौर पर आम आदमी पार्टी को दिल्ली का शासन चलाने के लिए और देश की जनता ने मोदी को देश चलाने के लिए वोट दिया है इसलिए मोदी को हमें दिल्ली का शासन सही तरीके से चलाने देना चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि नजीब जंग द्वारा डाली जा रही तमाम रुकावटों के बावजूद वह उन्हें सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने यह व्यंग्य भी किया कि जंग और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हेडमास्टर की तरह बर्ताव कर रहे हैं।