Advertisement
01 July 2024

परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता के कारण लोगों में बेचैनी, चिंता और गुस्सा है: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा (नीट) स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता के कारण लोगों में बेचैनी, चिंता और गुस्सा है और इसका स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए।

मायावती ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, देश में समय-समय पर होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के साथ ही वर्तमान में खासकर मेडिकल की नीट-यूजी एवं पीजी परीक्षाओं को लेकर जो अनिश्चितता बनी हुई है उससे लोगों में बेचैनी, चिंता व आक्रोश की लहर स्वाभाविक है और इसका शीघ्र सही स्थाई समाधान निकालना बहुत ही जरूरी है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में होने वाली परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक व सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार का मामला अति-गंभीर, दुःखद व चिन्तनीय है। मायावती ने कहा कि इन समस्याओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने आवश्यक हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Restlessness, anxiety and anger, uncertainty about exams, BSP, Mayawati
OUTLOOK 01 July, 2024
Advertisement