Advertisement
19 January 2024

टीमएसी ने ममता के खिलाफ ‘धंधा’ टिप्पणी को लेकर भाजपा से की माफी की मांग

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से माफी मांगने की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि विपक्षी दल के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ की गयी ‘‘आपत्तिजनक टिप्पणियां’’ उनकी ‘‘उग्र मानसिकता’’ को दर्शाती है।

टीएमसी की प्रतिक्रिया मजूमदार द्वारा प्रेस से हाल में की बातचीत के दौरान बनर्जी के बारे में कथित तौर पर ‘धंधा’ शब्द का इस्तेमाल करने के बाद आयी है। मजूमदार ने कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री का दावा है कि वह मुख्यमंत्री का वेतन और सांसद के तौर पर अपनी पेंशन नहीं लेतीं, फिर उनके आईफोन और डिजाइनर साड़ियों के लिए पैसा कहां से आता है? और आजकल अगर कोई किसी को कुछ नि:शुल्क देता है तो वह अपने ‘धंधे’ (हित) के बगैर यह नहीं देगा।’’

इन टिप्पणियों की निंदा करते हुए टीएमसी ने बृहस्पतिवार को मजूमदार से माफी की मांग करते हुए कहा कि ऐसी किसी निर्वाचित प्रतिनिधि के लिए अशोभनीय है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: TMC, apology from BJP, 'Dhandha' comment, Mamata Benarjee
OUTLOOK 19 January, 2024
Advertisement