Advertisement
20 June 2023

20 जून को "विश्व गद्दार दिवस" घोषित करने की मांग, उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी को मुंबई पुलिस का नोटिस

20 जून को 'अंतर्राष्ट्रीय गद्दार' दिवस के रूप में मनाने की अपील के कारण मुंबई पुलिस ने मंगलवार को शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को नोटिस जारी किया। पुलिस ने दोनों दलों के नेताओं को ऐसी मांगों से कानून व्यवस्था की स्थिति को बाधित नहीं करने की चेतावनी दी।

गौरतलब है कि पिछले साल आज के ही दिन, शिंदे के नेतृत्व में 40 विधायकों ने तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार से बगावत कर दी थी। बाद में शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने। इसी क्रम में मुंबई पुलिस ने भी राज्य के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी।

शिवसेना सांसद (यूबीटी) संजय राउत ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस दिन के बारे में संयुक्त राष्ट्र को बताना चाहिए और इसे 'अंतर्राष्ट्रीय गद्दार दिवस' घोषित करना चाहिए।

Advertisement

संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को भी चिट्ठी लिखकर इस मांग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "मैं आपको 20 जून को विश्व गद्दार दिवस के रूप में मनाने की अपील के साथ लिख रहा हूं। महोदय, मैं शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नामक एक पार्टी का प्रतिनिधित्व करता हूं और भारत में उच्च सदन से सांसद हूं। 20 जून को हमारी शिवसेना के 40 विधायकों के एक बड़े समूह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा उकसाए जाने के बाद हमें छोड़ दिया। कहा जाता है कि उनमें से प्रत्येक ने दल बदलने के लिए 50 करोड़ रुपये लिए। इसलिए, मैं आपसे 20 जून को विश्व गद्दार दिवस के रूप में मनाने की अपील कर रहा हूं।"

इसपर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के भाजपा विधायक नीतीश राणे ने कहा कि "अंतर्राष्ट्रीय गद्दार दिवस" उद्धव ठाकरे के जन्मदिन यानी 27 जून को घोषित किया जाना चाहिए। राणे ने ट्विटर पर कहा, "उद्धव ठाकरे से बड़ा कोई गद्दार नहीं है।"

बता दें कि राउत ने यह भी कहा था, "महाराष्ट्र में आज ही के दिन, हमारे 40 विधायक, जो मंत्री रहे अथवा विभिन्न पदों पर रहे, इतने सालों तक साथ काम किया...उद्धव ठाकरे के बीमार होते ही छोड़ कर चले गए। इसके पीछे हमारा प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री कार्यालय और बहुत सारा पैसा था। आज के दिन को विश्व गद्दार दिवस घोषित कर देना चाहिए।"

प्रधानमंत्री मोदी अपनी पहली ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के लिए मंगलवार से संयुक्त राज्य अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uddhav Thackeray, Shiv Sena, NCP, Police notice, 'Traitors' Day' protest
OUTLOOK 20 June, 2023
Advertisement