Advertisement
31 July 2016

काश मन की बात में पीएम मोदी कश्मीर के हालात का जिक्र करते : उमर

google

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में अब तक 49 लोगों की मौत हो गई है जबकि लगभग 5,600 लोग घायल हैं। इस स्थिति की जिम्मेदारी नहीं लेने के लिए उमर ने मुख्यमंत्री महबूबा पर भी हमला बोला। पूर्व मुख्यमंत्राी उमर ने कहा, उनके किस्म के नेतृत्व के साथ परेशानी यह है कि उनकी गलती तो कभी होती ही नहीं है, दोषारोपण हमेशा दूसरों पर होता है।

एक निजी समाचार चैनल पर साक्षात्कार में महबूबा ने कहा था, एेसी कई ताकतें साथ आ गई हैं जो माहौल को बिगाड़ना चाहती हैं। वे विभिन्न इलाकों में बच्चों को भेजकर परेशानी खड़ी करना चाहते हैं। एक परीक्षा केंद्र पर मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे। इस पर उमर ने कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुख्यमंत्री परीक्षा केंद्र पर क्या करने गई थीं? भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नेशनल कांफ्रेंस, उमर अब्‍दुल्‍ला, पीएम मोदी, रेडियो संबोधन, मन की बात, कश्‍मीर, हालात, जिक्र, हिंसा, बुरहान वानी, kashmir, pm modi, man ki bat, umar abdulla, radio talk, national confrence
OUTLOOK 31 July, 2016
Advertisement