Advertisement
24 February 2024

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीट जीतने का भरोसा जताया

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीट जीतने और केंद्र में एक बार फिर भारी बहुमत के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बनाने का भरोसा जताया है।

शेखावत ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘मुझे तो राज्य की 25 में से 25 सीट जीतने में कोई चुनौती नजर नहीं आती। देश में 2014 से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का चलन बना हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना हो या पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का मुद्दा सुलझाना हो... इन सब कामों से, भले ही परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनावों में फायदा मिले लेकिन ये काम भाजपा ने वोट के वास्ते नहीं बल्कि लोगों के जीवन में बदलाव के लिए किये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक चुनाव का सवाल है, भाजपा केवल चुनाव के समय चुनाव जीतने की मशीन वाला दल नहीं है, भाजपा अपनी स्थापना के बाद से ही राष्ट्रीय महत्व और स्थानीय मुद्दों पर निरंतर सक्रिय रहकर अपने प्रभाव को बढ़ाने वाला दल है।’’
Advertisement

शेखावत ने विश्वास जताया कि राजग इस बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 25 सीट सहित 400 सीट का आंकड़ा पार कर जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निरंतर संघर्ष किया, उसका परिणाम है कि हमने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया। इसी भरोसे के साथ मैं कह सकता हूं कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश को बदलने का काम किया है... एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में राजग की सरकार आएगी।’’

उन्होंने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ईआरसीपी मुद्दे पर सिर्फ राजनीति की है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस बार भी जोधपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, शेखावत ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है क्योंकि ‘‘पार्टी में ऐसी कोई परंपरा नहीं है कि हम यह फैसला करें कि किसे टिकट मिलेगा’’।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Union minister Gajendra Singh Shekhawat, expressed confidence, winning all 25 Lok Sabha seats, Rajasthan.
OUTLOOK 24 February, 2024
Advertisement