Advertisement
06 March 2018

यूपी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का ऐलान, अकेले दम पर लड़ेंगे चुनाव

File Photo

11 मार्च को होने वाले उपचुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। अभी हाल ही में बसपा ने सपा को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं, इस बीच कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस ने फूलपुर-गोरखपुर संसदीय सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस अन्य पार्टियों के बीच बनी सहमति या गठबंधन से अकेले ही मुकाबला करेगी। उन्होंने उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी के साथ किसी भी तरह का चुनावी समझौता होने की खबरों को खारिज कर दिया।

गरीबों की आवाज उठा रही है पार्टी- राज बब्बर

Advertisement

राज बब्बर ने कहा कि वह यूपी में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस गरीबों की आवाज उठा रही है और वह उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों पर यह करती रहेगी। जब भी कांग्रेस कमजोर हुई है, गरीब की आवाज कमजोर हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP bypolls, Congress says, will not tie up, with any party
OUTLOOK 06 March, 2018
Advertisement