'अच्छे दिन के जुमले पर सत्ता में आए लोगों ने एक भी अच्छा काम नहीं किया'
अखिलेश यादव ने कहा मेरे विरोधी पहले चुनाव चाहते हैं। मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरी सरकार ने अप्रत्याशित विकास किया है और उर्जा से लबरेज मेरे समर्थक मेरा हौसला बढ़ा रहे हैं। उन्होंनेे अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास में संतुलन कायम किया गया है।
बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों का उनकी सरकार ने विकास किया है। सड़क परिवहन से लेकर मेट्रो सभी का कार्य किया है। साइकिलों की सस्ती किया गया है। जिलों को फोरलेन से जोड़ा गया है।
उनकी सरकार ने पूरी कोशिश की है जनता को बेहतर सुविधा मिले। अब आगे जनता को फैसला करना है। मेट्रो बनवाया तो लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे को भी बनाने का काम किया गया है। जिलों को फोरलेन से भी जोड़ा गया है।उनकी सरकार ने साइकिल भी सस्ती की है।
अखिलेश ने कहा कि हर काम का लाभ सभी तबके को मिले यह कोशिश की गई है। अखिलेश यादव लोक भवन के सभागार में रविवार को आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे।