Advertisement
24 March 2016

यूपी सरकार ने गौरव भाटिया को अपर महाधिवक्ता पद से हटाया

facebook

उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव (विधि कोष्ठक) अमरजीत त्रिपाठी द्वारा गत 22 मार्च को जारी आदेश के मुताबिक उच्चतम न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से मुकदमों की पैरवी के लिए अपर महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त गौरव भाटिया और रीना सिंह को हटा दिया गया है। हालांकि आदेश में इस कार्रवाई का कोई कारण नहीं बताया गया है।

 

राज्य के पूर्व महाधिवक्ता और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य रह चुके वीरेन्द्र भाटिया के बेटे गौरव भाटिया सपा के आनुषांगिक संगठन अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। गौरव ने इस कार्रवाई के बाद अपनी फेसबुक वाल पर लिखा है कि उन्होंने अपर महाधिवक्ता पद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री के पास भेज दिया है। इस बारे में रीना सिंह से बात नहीं हो सकी। गौरव भाटिया अक्सर टीवी चैनलों के चर्चा कार्यक्रमों में सपा सरकार का पक्ष रखते नजर आ रहे हैं। अचानक से उनको हटाने का फैसला कई अटकलबाजियों को जन्म दे रहा है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, समाजवादी पार्टी, सरकार, टीवी न्यूज चैनल, सपा सरकार, उच्चतम न्यायालय, वकील, अपर महाधिवक्ता, गौरव भाटिया, वरिष्ठ कानून विशेषज्ञ, रीना सिंह
OUTLOOK 24 March, 2016
Advertisement