Advertisement
27 March 2022

यूपीः मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- चुनावों में मुझे राष्ट्रपति बनाने की फैलाई थी अफवाह, मैं तो ये सपने में भी नहीं सोच सकती

ANI

यूपी विधानसभा चुनाव  में करारी शिकस्त झेलने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मायावती ने मीटिंग के बाद बीजेपी पर निशाना साधा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस ने उनके समर्थकों को गुमराह करने के लिए झूठा प्रचार किया कि अगर भाजपा को उत्तर प्रदेश चुनाव जीतने दिया गया तो उन्हें "राष्ट्रपति बनाया जाएगा"। जबकि मेरे लिए देश का राष्ट्रपति बनना तो बहुत दूर की बात है बल्कि इस बारे में मैं सपने तक में भी ऐसा कुछ सोच भी नहीं सकती हूं।

राज्य के चुनावों में पार्टी की शर्मनाक हार की समीक्षा करने के बाद एक बयान में, चार बार की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कांशीराम की पक्की शिष्या हैं, जिन्होंने पहले भी इस तरह के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।

उन्होंने कहा,"मैं इस तरह के पद को कैसे स्वीकार कर सकती हूं जब हम जानते हैं कि यह हमारी पार्टी का अंत होगा। इसलिए मैं बसपा के प्रत्येक पदाधिकारी को स्पष्ट करना चाहती हूं कि हमारी पार्टी और आंदोलन के हित में, मैं किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करूंगी। मायावती ने कहा कि भाजपा या अन्य दलों से राष्ट्रपति पद और उन्हें भविष्य में कभी भी गुमराह नहीं किया जाना चाहिए।

Advertisement

बसपा प्रमुख ने कहा कि वह अपने जीवन का हर पल देश भर में पार्टी को मजबूत करने में बिताएंगी और अपने सदस्यों से निराश न होने का आग्रह किया।

मायावती ने अपनी पार्टी की हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा, “इस चुनाव में बीजेपी ने सोची-समझी रणनीति और साजिश के जरिए अपने आरएसएस संगठन के जरिए हमारे लोगों के बीच झूठा प्रचार किया है कि अगर यूपी में बसपा की सरकार नहीं बनी तो हम आपकी 'बहनजी' को राष्ट्रपति बना देंगे. देश की। इसलिए आपको भाजपा को सत्ता में आने देना चाहिए।"

हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बसपा को 403 में से केवल एक सीट मिली थी, जबकि 2017 में उसे 19 सीटें मिली थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 27 March, 2022
Advertisement