Advertisement
13 October 2016

'पत्‍नी को छोड़ने वाले मोदी भी रावण के समान, महिलाओं का नहीं करते सम्‍मान'

google

हालांकि उन्‍होंने पीएम मोदी का सीधे नाम नही लिया लेकिन जोर देकर कहा कि जिस तरह रावण की लंका में आम आदमी त्रस्‍त था वैसे ही आज आम आदमी त्रस्‍त है। पूंजीपति अंबानी और अडानी को फायदा मिल रहा है। अब्‍बास नेे कहा कि रावण महिलाओं का सम्‍मान नहीं करता था। पीएम मोदी का नाम लिए बगैर अब्‍बास ने कहा कि उन्‍होंने भी अपनी पत्‍नी को छोड़ रखा है। क्‍या यह अपमान नहीं है। 

उन्‍होंने कहा कि सच्‍चा राम राज्‍य तो वो होता है जिसमें गरीबों का ख्‍याल रखा जाता है। अब्‍बास से जब पूछा गया कि क्‍या वो पीएम की रावण से तुलना कर रहे हैं तो उन्‍होंने जवाब देते हुए कहा कि अगर हमारे सीएम को रावण कहा जाएगा तो आप क्‍या उम्‍मीद करते हैं की हम मोदी को राम कहेंगे। अब्‍बास यहीं नहीं रूके और उन्‍होंने रावण को महिलाओं का अपमान करने वाला बताकर पीएम को भी उसी श्रेणी में रख दिया।

अब्‍बास ने कहा कि शर्मनाक है कि पीएम लखनऊ में रावण मारने गए। रावण तो महिलाओं का सम्‍मान नहीं करता था लेकिन राम करते थे। जो महिलाओं का उत्‍पीड़न करता था उसे सब जानते हैं। पीएम का अप्रत्‍यक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि उन्‍होंनेे अपनी पत्‍नी को छोड़ रखा है, उनके आंसू भी जानते हैं कि कौन महिलाओं का सम्‍मान नहीं करता।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्‍तर प्रदेश, पीएम मोदी, रावण, सपा, मंत्री, uttar pradesh, minister, sp, pm modi, rawana
OUTLOOK 13 October, 2016
Advertisement