Advertisement
15 March 2021

तेजस्वी की मंत्री पर की गई टिप्पणी से बिहार विधानसभा में हंगामा, डिप्टी सीएम बोले-सदन में अपमानित होने के लिए नहीं बैठे

FILE PHOTO

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की पर्यटन मंत्री पर की गई टिप्पणी से बिहार विधानसभा में आज सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा हुआ।

विधानसभा में सोमवार को जब गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे उसी दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरक प्रश्न पूछा और टिप्पणी की, “आपको (श्री प्रमोद कुमार) को कैसे मंत्री बना दिया गया है” वह यहीं नहीं रुके और कटाक्ष करते हुए कहा, “कैसे-कैसे लोगों को मंत्री बना दिया जाता है।”

सत्ता पक्ष के सदस्यों ने तेजस्वी यादव की गन्ना उद्योग मंत्री के खिलाफ की गई टिप्प्णी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सदन में गलत परिपाटी स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता लगातार तीन दिन से सत्ता पक्ष के नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ बीच-बीच में अवांछित टिप्पणी करते रहे हैं लेकिन आसन की ओर से उन्हें ऐसा करने से रोकने का सख्त प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सदन में वह अपमानित होने के लिए नहीं बैठे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 15 March, 2021
Advertisement