Advertisement
21 April 2022

उत्तराखंड: इस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, विधायक कैलाश गहतोड़ी ने छोड़ी सीट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ेंगे। चंपावत सीट से बीजेपी विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी के गुरुवार को इस सीट खाली करने के बाद उनका रास्ता साफ हो गया है। चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

चंपावत विधानसभा सीट मुख्यमंत्री धामी की परंपरागत सीट खटीमा से लगी हुई है। साथ ही विधानसभा के मैदानी क्षेत्र बनबसा व टनकपुर क्षेत्र में पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है। सीएम धामी भी मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के ही रहने वाले हैं।

बता दें कि विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया था। अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है जिससे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विधानसभा पहुंचने के लिए उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है।

Advertisement

दरअसल, खटीमा सीट गंवाने के बाद से ही सीएम धामी के लिए कई विधायकों ने अपनी सीट छोड़ने का प्रस्ताव दिया था लेकिन चंपावत विधायक गहतोड़ी ने सबसे पहले अपनी सीट खाली करने का ऐलान किया था। दोबारा सीएम बनने के बाद धामी चंपावत दौरे पर पहुंचे थे, तभी से अटकलें थी कि वे यहीं से उपचुनाव के मैदान में उतरेंगे।

बता दें कि सीएम को छह महीने के अंदर किसी भी सदन की सदस्यता लेनी पड़ती है। राज्य में विधान परिषद नहीं है तो उन्हें विधानसभा की सदस्यता लेनी जरुरी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami, by-election, Champawat seat, MLA Kailash Gahatodi, left the seat
OUTLOOK 21 April, 2022
Advertisement