Advertisement
16 December 2024

मणिपुर में हिंसा लगातार जारी, प्रधानमंत्री को वहां के हालात का जायजा लेने का समय नहीं: कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि मणिपुर में लगातार हिंसा होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वहां के हालात का जायजा लेने का समय नहीं मिला।

राज्यसभा में ‘भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा में हिस्सा ले रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मणिपुर में लगातार हिंसा और अशांति हो रही है, लेकिन डेढ़ साल में प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर में हालात का जायजा लेने का समय नहीं मिला।

खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश में घूम रहे हैं, दुनिया के विभिन्न देशों में जा रहे हैं, वह चुनाव के लिए हर जगह जाते हैं ‘‘लेकिन मणिपुर नहीं गए।’’ उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर जाने के लिए तैयार नहीं हैं।

Advertisement

खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी वहां गए, यात्रा निकाली और वहां के लोगों की समस्याएं सुनीं। ‘‘ लेकिन आप (मोदी) वहां क्यों नहीं जा रहे? समस्या को क्यों नहीं सुलझा रहे।’’

मणिपुर में पिछले साल मई में मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आई हैं और तब से अब तक कम से कम 260 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Violence in Manipur, Prime Minister Narendra Modi, Congress
OUTLOOK 16 December, 2024
Advertisement