Advertisement
20 December 2017

दिनाकरण धड़े ने जारी किया जयललिता के इलाज के समय का वीडियो, उपचुनाव से पहले हलचल

ANI

सत्ताधारी एआईएडीएमके के टीटीवी दिनाकरण के समर्थक ने पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का एक कथित वीडियो जारी किया है। इसमें एआईएडीएमके की पूर्व प्रमुख प्लास्टिक के एक गिलास से जूस पीते दिख रही हैं।

जयललिता को 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां 5 दिसंबर को उनका निधन हो गया। जयललिता आरके नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहीं। जयललिता के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। बता दें कि आरकेनगर सीट के लिए कल उपचुनाव होना है, इससे पहले इस वीडियो के आने सियासत गरमा गई है।

माना जा रहा है कि उपचुनाव से ठीक पहले दिनाकरण की ओर से जारी किया गया यह वीडियो लोगों की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश की तरह है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: video, Former TN CM Jayalalithaa, admitted at Chennai's Apollo Hospital
OUTLOOK 20 December, 2017
Advertisement