Advertisement
28 March 2016

बंगाल के बिजली नियामक आयोग के चेयरमैन की नियुक्ति पर भी गरमा सकती है राजनीति

गुगल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। विधानसभा का चुनावी समर छिड़ा हुआ है और इसी के साथ उनकी सरकार और नेताओं पर अलग-अलग भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। इस रस्साकसी के दौर में एक गंभीर प्रशासनिक चूक का मामला सामने आया है। यह जुड़ा हुआ है पश्चिम बंगाल बिजली नियामक आयोग के चेरमैन, आरएन सेन की नियुक्ति से। विपक्षी दल इसे अब चुनावी मुद्दा बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।

इनकी नियुक्ति में कई नियमों का उल्लंघन करने की बात सामने आई है। इसके साथ ही यह भी आरोप लग रहा है कि आरएन सेन ने निजी बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाला फैसला किया और फ्यूल चार्ज परप्रति यूनिट २५ पैसा अधिक फायदा पहुंचाया गया। अगर यह मामला आगे बढ़ता है तो एक बड़े घोटाले पर से पर्दाफाश हो सकता है।

उधर उनकी नियुक्ति को लेकर विवाद चला ही जा रहा है। एक साल तक इस अहम पद को खाली रखने के बाद पिछले साल ममता बनर्जी ने जब आरएन सेन को चेयरमैन बनाया। आरएनसेन पर केंद्रीय सतर्कता आयोग के आठ मामले लंबित थे, जब उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया। इस मसले पर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी हासिल करने वाले व्हिसल ब्लोवर ए.के. जैन ने बताया कि नियमों के अनुसार अगर सीवीसी का क्लीयरेंस नहीं है तो उन्हें ये पद नहीं दिया जाना चाहिए। हालांकि सेन का कहना है कि डीवीसी के कुछ अधिकारी नहीं चाहते थे कि वह इस पद पर काम करें, इसलिए वे ये अडंगा लगा रहे हैं।

Advertisement

लेकिन बिजली नियामक आयोग का पद चूंकि क्वासी ज्यूडिशियल है इसलिए इस पद पर नियुक्ति के लिए तमाम तरह के नियमों के पालन की बात बनती है। इस बाबत ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने कोलकाता केराज्यपाल को भी जो पत्र लिका था, उसमें ये सारे मुद्दे उठाए गए थे।     

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: all india power engineers fedration, west bengal electricity regulatory, ak jain, cvc, बंगाल, mamta banerjee
OUTLOOK 28 March, 2016
Advertisement