Advertisement
25 June 2016

यूपी: अखिलेश को मुख्तार से परहेज, बोले नहीं आएंगे पार्टी में

गूगल

अखिलेश ने एक टेलीविजन न्यूज चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्तार की पार्टी को सपा में शामिल किए जाने संबंधी सवाल पर काफी कुरेदने के बाद कहा, मैंने फैसला किया कि हम ऐसे लोगों को नहीं चाहते। कौएद को सपा में शामिल करने के निर्णय के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, यह फैसला मैंने नहीं लिया था। मुझे प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से, मुख्यमंत्री की हैसियत से जिस प्लेटफार्म पर कहना होगा, मैं कहूंगा। मैंने कह दिया कि मुख्तार नहीं होंगे हमारी पार्टी में।

 

हालांकि इससे पहले मुख्तार अंसारी के बारे में किए गए सवाल को अखिलेश ने कई बार टाला और वे बार-बार दूसरे मुद्दों पर बात करने लगे। मालूम हो कि हत्या समेत कई जघन्य मामलों में अर्से से जेल में बंद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल की अगुवाई वाले कौएद का गत मंगलवार को सपा में विलय कर दिया गया था। मुख्यमंत्री अखिलेश इस कदम से खासे नाराज बताए जाते हैं। हालांकि गुरुवार को उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे को लेकर कहीं कोई नाराजगी नहीं है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव, माफिया सरगना, मुख्तार अंसारी, कौमी एकता दल, समाजवादी पार्टी, विलय, राजनीति, Uttar Pradesh, CM, Akhilesh Yadav, Gangster turned politician, Mukhtar Ansari, Qaumi Ekta Dal, Samajwadi Party, Merger, Politics
OUTLOOK 25 June, 2016
Advertisement