Advertisement
22 November 2017

हार्दिक ने थामा कांग्रेस का हाथ, भाजपा पर लगाया 1200 करोड़ के ऑफर का आरोप

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की राजनीति गरम है। लोगों की निगाहें पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की ओर भी है। बुधवार को हार्दिक ने कांग्रेस पार्टी को लेकर अपना रूख साफ करते हुए कहा, “हम खुले तौर पर कांग्रेस को समर्थन नहीं दे रहे हैं, लेकिन हम भाजपा से लड़ेंगे। तो सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस को समर्थन मिलेगा।”

हार्दिक पटेल ने कहा कि पाटीदार समाज के हित और गुजरात हित के लिए उनकी मांग है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनकी कई मांगे मानी है। कांग्रेस ने उनके आरक्षण की मांग को संवैधानिक तौर पर देने के लिए उन्हें भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में 50 फीसदी के ज्यादा आरक्षण हैं। ऐसे में कांग्रेस उसी तर्ज पर उन्हें आरक्षण देने की बात कही है। उन्हें कांग्रेस का फॉर्मूला मंजूर है।

हार्दिक पटेल ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने सर्वे की बात कही है, मैं भी यही कहता हूं कि सर्वे होना चाहिए। लोग कहते हैं कि पाटीदार समाज समृद्ध है लकिन सर्वे के बाद ही स्थिति साफ होगी, मैं सही कह रहा हूं या आप सही कह रहे हैं।''

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 49 प्रतिशत कोटा (अब राज्य में प्रदान किए गए) को छुए बिना, कांग्रेस ने कोटा देने का फैसला किया है।

भाजपा पर बरसे

हार्दिक ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी हमारी संस्था के लोगों को 50-50 लाख रुपये देकर खरीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, "मुझे 1,200 करोड़ रुपये का ऑफर था लेकिन मैं बिकाऊ नहीं हूं।"


हार्दिक पटेल ने कहा, ''पाटीदारों के वोटों को डायवर्ट करने के लिए बीजेपी ने 200 करोड़ रुपये खर्च करके निर्दलीय उम्मीदवारों को खड़ा किया है। मैं पाटीदार समाज से अपील करता हूं कि वो निर्दलीय उम्मीदवारों को वोट ना दें।''

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: not openly extending support to Congress, we will fight BJP., support to Congress, Hardik Patel
OUTLOOK 22 November, 2017
Advertisement