Advertisement
18 July 2020

राजस्थान में फोन टैपिंग का मुद्दा गर्माया, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग, पूछे सवाल

ट्विटर

राजस्थान में फोन टैपिंग का मुद्दा गर्माता जा रहा है। बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए फोन टैपिंग कांड की सीबीआई जांच की मांग की है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कई सवाल किए और जवाब भी मांगा है।

संबित पात्रा ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा, "क्या राजस्थान में फोन टैपिंग की गई और अगर हां, तो क्या राज्य सरकार ने मानक प्रक्रिया का पालन किया। बीजेपी इस पूरे प्रकरण का सीबीआई द्वारा जांच की मांग करती है। क्या एसओपी फॉलो हुआ, फोन टेपिंग इत्यादि किया गया? क्या सभी राजनीतिक पार्टी के सभी लोगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है? इसको लेकर सीबीआई द्वारा तत्कालीन जांच हो।"

बीजेपी ने किए कांग्रेस से ये सवाल-

Advertisement

बीजेपी की ओर से संबित पात्रा ने पांच बड़े सवाल किए और कांग्रेस से उनका जवाब मांगा हैं।

1. क्या राजस्थान में फोन टैंपिंग की गई। गहलोत सरकार को इसका जवाब देना ही चाहिए।

2. अगर फोन टैपिंग हुई है तो क्या यह संवेदनशील और वैधानिक मामला नहीं है.

3. अगर फोन टैपिंग हुई है तो क्या मानक प्रक्रिया का पालन किया गया है?

4. क्या कांग्रेस ने राजस्थान की सरकार को बचाने के लिए असंवैधानिक तरीकों का इस्तेमाल किया?

5. क्या राजस्थान में सभी के फोन टैप हो रहे हैं?

पात्रा ने आगे पूछा, "क्या अप्रत्यक्ष रूप से क्या राजस्थान में इमरजेंसी लगा दी गई है? कांग्रेस का फोन टेपिंग को लेकर इतिहास भी है। चिदंबरम और प्रणब को देखा था। कैसे बगिंग कांड सामने आया था। क्या कांग्रेस द्वारा वही इतिहास आज दोहराया जा रहा है।"

पात्रा ने कहा कि राजस्थान में थाकथित और प्रत्यक्ष की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस षड़यंत्र कर रही है। पात्रा ने कहा, "राजस्थान में कांग्रेस का राजनीतिक ड्रामा हम देख रहे हैं। ये षड़यंत्र, झूठ फरेब और कानून को ताक पर रखकर कैसे काम किया जाता है, उसका मिश्रण है। वहां जो राजनीतिक नाटक खेला जा रहा है, वो यही मिश्रण है।"

पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "राजस्थान की सरकार 2018 में बनी, अशोक गहलोत जी मुख्यमंत्री बनें, उसके बाद एक कोल्ड वॉर की स्थिति कांग्रेस पार्टी की सरकार में बनी रही। कल अशोक गहलोत जी ने स्वयं मीडिया के सामने आकर कहा है कि 18 महीने से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच में वार्तालाप नहीं हो रही थी।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Were Phones, Politicians Tapped, Rajasthan, BJP, Demands, CBI Probe, राजस्थान, फोन टैपिंग, गर्माया, बीजेपी, सीबीआई जांच, मांग, पूछे सवाल
OUTLOOK 18 July, 2020
Advertisement