पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों से मिलेंगी
आर जी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे कनिष्ठ चिकित्सकों से सोमवार की शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुलाकात करेंगी।
यह बैठक पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय नबान्न में शाम पांच बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है, जब प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने उनकी मांगें पूरी नहीं किए जाने पर राज्यव्यापी काम बंद करने की चेतावनी दी है।
कनिष्ठ चिकित्सक अपनी सहकर्मी महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग और राज्य के स्वास्थ्य सेवा ढांचे में व्यवस्थागत बदलाव की मांग को लेकर पांच अक्टूबर से आमरण अनशन पर हैं।
अब तक भूख हड़ताल पर बैठे छह चिकित्सकों के गंभीर रूप से बीमार पड़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आठ अन्य चिकित्सक अब भी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।
बनर्जी ने शनिवार को फोन पर प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से बात की और उनसे अनशन खत्म करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उनकी अधिकतर मांगें मान ली गई हैं। उन्होंने चिकित्सकों की अन्य मांगों को पूरा करने के लिए तीन-चार महीने का समय भी मांगा।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक का शव मिला था, जिससे पूरे देश में रोष व्याप्त हो गया था।