राजभवन से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक सबका हो चुका है भगवाकरण: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि देश में राजभवन से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक सभी महत्वपूर्ण कार्यालयों का भगवाकरण हो गया है। तृणमूल कांग्रेस (तृणकां) सुप्रीमो ने ‘भाजपा भारत छोड़ो’ का नारा दिया और दावा किया भाजपा के बिना देश बेहतर होगा।
उन्होंने पश्चिम बंगाल के बलरामपुर में एक जनसभा में कहा, ‘‘राजभवन से प्रधानमंत्री कार्यालय तक, सभी महत्वपूर्ण कार्यालयों में भाजपा ने अपना साइनबोर्ड टांग दिया है।’’
अगले लोकसभा चुनाव में तृणमूल के एक ‘महत्वपूर्ण’ भूमिका निभाने पर जोर देते हुये ममता ने कहा कि कई विपक्षी पार्टियों ने जनवरी में हमारी पार्टी के अनुसूचित रैली में शामिल होने पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘‘चंद्रबाबू नायडू, हार्दिक पटेल, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, एम के स्टालिन, फारूख अब्दुल्ला और अरविंद केजरीवाल ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में जनवरी में आयोजित होने वाली रैली में अपनी सहभागिता की पुष्टि की है।’’
मुख्यमंत्री ने पड़ोसी राज्यों में भाजपा के खिलाफ अपने प्रत्याशी खड़े कर अपने तरफ से एक नया मोर्चा खोलने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि तृणमूल ने भाजपा शासित असम और झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।