Advertisement
17 March 2021

पश्चिम बंगाल चुनाव: टीएमसी ने जारी किया घोषणापत्र, एससी-एसटी को 1,000 रूपए महीना से लेकर इन वादों का ऐलान

PTI

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने घोषणापत्र जारी कर दिया है। चुनाव में फिर से जीत का दांवा ठोकने वाली टीएमसी की अगुवाई वाली ममता बनर्जी ने कई सारे वायदों के साथ घोषणापत्र जारी किया है। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई सारे वादे किए हैं। घोषणापत्र में ममता ने प्रत्येक परिवार के लिए न्यूनतम मासिक आय से लेकर होम राशन डिलीवरी और हर साल पांच लाख रोजगार देने सरीखे कई बड़े वादे किए हैं।

ममता ने किए प्रमुख वादें...

>> सभी सामान्य श्रेणी के गरीब परिवारों को प्रति माह 500  रूपए यानी की सालाना छह हजार रूपए

Advertisement

>> विधवा पेंशन के तौर पर एक हजार रुपये दिया जाएगा।

>> दुआरे योजना के तहत लोगों के घर तक राशन पहुंचाया जाएगा।

>> निम्न आय वर्ग के लोगों को सालाना छह हजार रुपये दिए जाएंगे।.

>> छात्रों को 10 लाख रुपये तक का विशेष क्रेडिट कार्ड  मिलेगा।

>> हर साल 5 लाख रोजगार देने का भी वादा किया।

>> गरीब एससी और एसटी को सालाना 12 हजार रुपये दिए जाएंगे।

>> पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य साथी बीमा जारी रहेगा।

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) परिवारों को 1,000 रूपए का महीना यानी सालाना 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। ममता बनर्जी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा है कि सभी परिवारों की एक निश्चित आय सुनिश्चित करने के लिए पहली बार बंगाल में 1.6 करोड़ से ज्यादा परिवारों की महिला मुखिया को इसके तहत आर्थिक सहयोग देने की व्यवस्था की जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: West Bengal Election 2021, TMC, Manifesto
OUTLOOK 17 March, 2021
Advertisement