Advertisement
08 October 2022

नीतीश कुमार का पीके पर आरोप, 'कांग्रेस में जदयू का विलय कराना चाहते थे प्रशांत किशोर'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के दावे पर पलटवार किया है। प्रशांत किशोर के दावे के बारे में पूछे जाने पर कि नीतीश कुमार ने उन्हें हाल ही में एक पद की पेशकश की थी, इस पर  बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो झूठा है। कुमार ने हंसते हुए कहा, “यह तो सरासर झूठ है। उन्हें जो कुछ भी बोलना है, बोलने दीजिए। हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है। नीतीश ने बताया कि 4-5 साल पहले उन्होंने मुझे कांग्रेस के साथ विलय करने के लिए कहा था। वह भाजपा में गए हैं और उसके अनुसार काम कर रहे हैं…करने दीजिए।”

प्रशांत कुमार से मुलाकात पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम उन्हें बुलाने नहीं गए थे, वो खुद आए थे मिलने। उनसे कोई ऐसी बात नहीं हुई है, वो तो हमारे साथ रहते थे। हमारे घर में रहते थे। आज वो अनाप-शनाप बोल रहे हैं तो बोलने दीजिए, क्या फर्क पड़ता है।

नीतीश कुमार ने पीके के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि वे उन्हें कभी अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने ऑफर भी दिया था।

Advertisement

बता दें कि हाल में ही प्रशांत किशोर ने बिहार में चल रही अपनी जन सुराज यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दावा किया था कि नीतीश कुमार से उन्होंने जब मुलाकात की थी तो उस दौरान नीतीश कुमार ने उन्हें यह ऑफर दिया था कि वे उनके उत्तराधिकारी बन जाएं। प्रशांत किशोर ने कहा था, लेकिन मैंने ये मानने से इनकार कर दिया क्योंकि मुझे किसी का उत्तराधिकारी नहीं बनना है। मैंने बिहार के लोगों से जो वादा किया है, मुझे उसे पूरा करना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar, Prashant Kishor, Nitish Kumar, Bihar CM
OUTLOOK 08 October, 2022
Advertisement